ग्राफिक एरा की नई पहल, अब कक्षा 10 के बाद बीटेक में दाखिला, पहली ऑनलाइन काउंसिलिंग अगस्त को
अब हाईस्कूल करने के बाद भी छात्र-छात्राएं सीधे बीटेक में दाखिला ले सकेंगे। देहरादून में ग्राफिक एरा ने यह नई पहल की है। इसी साल 10वीं पास करने वालों को बीटेक में एडमिशन देने की शुरूआत कर दी गई है। एडमिशन के लिए आनलाइन काउंसलिंग की जा रही है, जो सात अगस्त को होगी। स्कूली शिक्षा के दो वर्षों को इंजीनियरिंग की प्रोफेशनल और टेक्निकल शिक्षा से जोड़ने की यह पहल भावी इंजीनियरों की नींव को मजबूती प्रदान करेगी। इस नई शुरुआत को लेकर किशोरों में बहुत उत्साह है।

ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने बताया कि छात्र-छात्राओं को शुरूआत से ही उनकी रूचि के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और प्रतिभा को ज्यादा बेहतर ढंग से निखार कर कुशल प्रोफेशनल बनाने के लिए ग्राफिक एरा ने यह कदम उठाया है। सबसे पहले बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग से यह शुरुआत की गई है।
डॉ. कमल घनशाला ने बताया कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी परिसरों में यह नई सुविधा दी गई है। कक्षा दस उत्तीर्ण करने के बाद बीटेक में प्रवेश लेने वालों के लिए यह कोर्स छह वर्ष का होगा। पहले दो वर्ष काफी कम फीस ली जाएगी। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के तीनों परिसरों में कक्षा 10 के बाद बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग में प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि यह नई व्यवस्था छात्र-छात्राओं को नई तकनीकों से जोड़ने और उनकी बारीकियों को समझने के लिए ज्यादा समय और अवसर देगी। इस तरह वे परम्परागत विषयों को पढ़ने में लगने वाले वर्ष भी प्रोफेशनल के रूप में तराशे जाने में लगा सकेंगे। इसके शानदार दूरगामी परिणाम होंगे।
ग्राफिक एरा में पहली बीटेक काउंसिलिंग 7 को
ग्राफिक एरा में बीटेक में प्रवेश के लिए पहली ऑनलाइन काउंसिलिंग सात अगस्त को होगी। इस काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।





