ग्राफिक एरा का छात्र स्टार्टअप के लिए नया करार, विदेशों में मिलेगा मौका
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में जानी मानी संस्था ग्राफिक एरा के छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोजर देने के उद्देश्य से ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी और दा इण्डिया नेटवर्क के बीच आज करार किया गया।

उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में जानी मानी संस्था ग्राफिक एरा के छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोजर देने के उद्देश्य से ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी और दा इण्डिया नेटवर्क के बीच आज करार किया गया। करार को तहत ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं के स्टार्टअप्स को विदेशों में खासकर अमेरिका, जापान, ब्रिटेन और इजराइल जैसे देशों में बढ़ावा दिया जाएगा।
ग्राफिक एरा उत्तराखण्ड के लिए दा इण्डिया नेटवर्क का आफिशियल पार्टनर होगा और दा इण्डियन नेटवर्क का उत्तराखंड हेडक्वाटर ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी में बनाया जायेगा। करार के तहत उत्तराखंड के स्टार्टअप्स को वित्तिय मदद भी दी जायेगी और छात्र-छात्राओं को नए स्टार्टअप के लिए उत्प्रेरित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जायेगा।
एमओयू में ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी की तरफ से ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला और दा इण्डियन नेटवर्क की ओर से उसके सीईओ राहुल नरवेकर ने हस्ताक्षर किए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।