ग्राफिक एरा के फिल्म महोत्सव हिमप्रवाह के समापन पर मंडाण की धूम

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा के फिल्म महोत्सव हिमप्रवाह के तीसरे दिन मंडाण का रोमांचक आयोजन किया गया। देर शाम इस समारोह में उत्तराखंड के लोक नृत्य और परंपरागत जागर की धूम रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले उत्तराखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के ज्वाइंट सीईओ नितिन उपाध्याय ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा हिमप्रवाह जैसे कार्यक्रम उत्तराखंड की फिल्म इंडस्टी और सिंगल स्क्रीन सिनेमा को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल उन्हें अपनी सांस्कतिक पहचान और इतिहास से जोड़ने में मदद करती है और राज्य की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमप्रवाह का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मीडिया एवं मास कम्युनिकेशन विभाग और उत्तराखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में संयोजक विपुल तिवारी के साथ मयंक झिंकवन, मोहित नेगी, अस्मिता बडोनी समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।