ग्राफिक एरा में 24 जुलाई से नए सत्र का होगा आगाज, 15 दिन चलेगा इंडक्शन प्रोग्राम

देहरादून में ग्राफिक एरा में नए छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक सत्र 2025 इस बार 24 जुलाई से शुरू होगा। नए सत्र का आगाज़ रोचक इंडक्शन प्रोग्राम से किया जाएगा। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में कल से बीटेक के छात्र-छात्राओं के लिए इस विशेष इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा। यह इंडक्शन प्रोग्राम 15 दिन चलेगा। इस बहुआयामी कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को न केवल शैक्षणिक वातावरण से परिचित कराना है, बल्कि उनके भीतर छिपी प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने और समग्र व्यक्तित्व विकास की दिशा में मार्गदर्शन देना भी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत आइस ब्रेकिंग सेशन से होगी, जहां छात्र-छात्राएं एक-दूसरे से परिचित होंगे और सहयोग की भावना विकसित करेंगे। इसके साथ ही टैलेंट प्रमोशन एक्टिविटीज, जैसे सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, कला एवं संगीत कार्यक्रम, वाद-विवाद और समूह चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। छात्र-छात्राओं की तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए विभिन्न टेक्निकल वर्कशॉप्स का आयोजन भी किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन वर्कशॉप्स में विषय विशेषज्ञों के जरिये व्यावहारिक ज्ञान और नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान ग्राफिक एरा के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) के जरिए उद्यमिता जागरूकता सत्र का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप संस्कृति, नवाचार, बिजनेस मॉडल निर्माण और फंडिंग जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। छात्र-छात्राओं के लिए ग्लोबल विलेज का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय छात्र-छात्राएं अपनी संस्कृति, कला, भोजन और पारंपरिक परिधानों की झलक प्रस्तुत करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह कार्यक्रम वैश्विक समावेशन और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देगा, इसके साथ ही डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा व यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के लिए विभिन्न दर्शनीय स्थलों की शैक्षिक यात्राएं भी कराएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।