ग्राफिक एरा ने निकाली फ्रीडम रैली, डॉ. कमल घनशाला ने संभाली कमान

देहरादून में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय ने साइकिल से फ्रीडम रैली निकालकर भारत का 77वां स्वाधिनता दिवस मनाया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. प्रो. कमल घनशाला ने इसका नेतृत्व किया। यह रैली ग्राफिक एरा से निकल कर गांधी पार्क पहुंची। वहां जय हिन्द, वन्दे मातरम् की गूंज के साथ तिरंगा फहराया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह रैली मंगलवार की सुबह सात बजे ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से शुरू हुई। कुलपति डॉ. नरपिन्दर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन प्रो. कमल घनशाला, वाईस चेयरपर्सन राखी घनशाला और काफी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए। यह रैली पटेल नगर, सहारनपुर चैक और घण्टाघर होते हुए गांधी पार्क पहुंची। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गांधी पार्क में ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं की टीम नटरंग ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया और आदित्य ने गायन किया। चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने टीम नटरंग को 51000 रूपये और आदित्य को 21000 रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। इस रैली में शामिल लोग साइकिल से ही वापस ग्राफिक एरा पहुंचे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।