ग्राफिक एरा में छात्र छात्राओं को शिपिंग व लॉजिस्टिक्स में करियर बनाने के सिखाए गुर

शिपिंग व लॉजिस्टिक में करियर बनाने के लिये प्रोफेशनल्स ने देहरादून स्थित ग्राफिक एरा के छात्र-छात्रओं को इसकी बारीकियां सिखाई। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में भारत में शिपिंग व लॉजिस्टिक्स पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला में चार्टेड शिपब्रोकर्स संस्थान (आईसीएस) के इंटरनेशनल वाईस चेयरमैन कृष्णन सुब्रमण्यम ने कहा कि लॉजिस्टिक्स में स्वच्छ इंधन का ट्रेंड चल रहा है। छात्र-छात्राओं को इस क्षेत्र में ऊर्जा बाजार की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने मध्यपूर्व देशों में लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में विभिन्न अवसरों की जानकारी दी। स्किल प्लस, हांगकांग के डायरेक्टर जगमीत मक्कड़ ने कहा कि आयात-निर्यात मार्ग, भौगोलिक स्थिति, मौसम, नीतियां जैसी अन्य वजहों से व्यापार का पैटर्न प्रभावित होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आईसीएस, मुम्बई के चेयरमैन कैप्टन अशोक गोगिया ने कहा कि लॉजिस्टिक्स में कुशल पेशेवरों की मांग बढ़ रही है। करियर बनाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिये लॉजिस्टिक्स का क्षेत्र बहुत रोचक है। इसमें आपूर्ति व मांग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यशाला में इंटीग्रेटेड मरीनटाइम एक्सचेंज के सह-संस्थापक विकास गाडू ने लॉजिस्टिक्स में तकनीक की महत्वता पर प्रकाश डाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला का आयोजन ग्राफिक एरा के टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेटर (टीबीआई) ने डिपार्टमेण्ट ऑफ मैनेजमेण्ट स्टडीज के सहयोग से किया। कार्यशाला में टीबीआइ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सरिश्मा डांगी, इन्क्यूबेटर मैनेजर हर्षवर्धन सिंह रावत के साथ डा. मनु शर्मा, अनुपमा सिंह, अभिषेक मिश्रा और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।