ग्राफिक एरा के छात्रों और शिक्षकों ने चलाया सफाई अभियान, स्वच्छ आचरण का दिया संदेश
देहरादून में स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा के तहत ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय ने सफाई अभियान का आयोजन कर स्वच्छ आचरण अपनाने का संदेश दिया। गांधी जयंती के पूर्व पीएम मोदी के आवाह्न पर ग्राफिक एरा भी इस पहल में शामिल हो गया। एक तारीख, एक घंटा, एक साथ के नारे लगाकर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने इसमें श्रमदान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के क्लेमेनटाउन में विभिन्न स्थानों पर यह अभियान चलाया गया। देश को कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य के साथ ही अभियान में इकट्ठा हुए कचरे को नगर निगम की ओर से आई कूड़े की गाड़ियों में भरकर रवाना किया गया। एनएसएस डीम्ड यूनिवर्सिटी के सीनियर प्रोग्राम आफिसर डॉ. एएस शुकला और एनएसएस के छात्र छात्राएं भी इस अभियान का हिस्सा रहे।नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




