ग्राफिक एरा के छात्र और एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर विनायक ने यूके में जीते दो पदक

देहरादून। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के छात्र ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल कर देश और यूनिवर्सिटी को गौरवान्वित किया है। ग्राफिक एरा के छात्र और एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर विनायक ठाकुर ने हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में आयोजित इंडियन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में बेस्ट आर्मी सेक्शन कैडेट और बेस्ट ओवरऑल कैडेट ऑफ इंडिया के दो प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विनायक ठाकुर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक (सीएस) के सातवें सेमेस्टर के छात्र हैं। 21 दिनों की इस अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान उन्होंने प्लाटून कमांडर की भूमिका निभाई और इंग्लैंड, स्कॉटलैण्ड तथा वेल्स में सैन्य क्षेत्र अभ्यासों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, लातविया, लिथुआनिया, एस्टोनिया और पोलैंड जैसे देशों के कैडेट्स के साथ मिलकर नेतृत्व क्षमता और रणनीतिक दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले एसयूओ विनायक ठाकुर को राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए डीजी एनसीसी कमेंडेशन से भी नवाजा जा चुका है। भविष्य में विनायक भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी के रूप में सेवा देने की आकांक्षा रखते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विनायक को यह उपलब्धि ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के चेयरमैन डा. कमल घनशाला के निरंतर प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से प्राप्त हुई है। इस अवसर पर डा. घनशाला ने विनायक की अद्वितीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि छात्र हमारे देश के युवा शक्ति और अनुशासन का प्रतीक हैं। उनका नेतृत्व, समर्पण और देशभक्ति ना केवल ग्राफिक एरा की शैक्षणिक और सामाजिक दृष्टि को दर्शाते हैं, बल्कि देश के भविष्य के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। विनायक की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।