स्टार्टअप्स की कामयाबी के लिए ग्राफिक एरा का आईएसओ से एमओयू

इस एमओयू के मुताबिक ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय का टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर (टीबीआई) के छात्र छात्राओं के स्टार्टअप आइडिया परियोजना को इंडियन स्टार्टअप्स आर्गेनाइजेशन एक मंच प्रदान करेगा। जिससे कि अधिक से अधिक स्टार्ट प्रोजेक्ट बिजनेस में बदलें। साथ ही यह मैनेजमेंट कंसलटेंट के रूप में स्टार्टअप इकोसिस्टम को फंडिंग के साथ-साथ कानूनी, एक्रीडिटेशन, सर्टिफिकेशन, और लिस्टिंग सपोर्ट भी देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
करार के दस्तावेज पर इंडियन स्टार्टअप्स आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन सेमसन प्रकाश मशीह और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ दिनेश जोशी ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) संजय जसोला, डायरेक्टर एंटरप्रेन्योरशिप (टीबीआई) एस प्रभुदेव और
संगीता पुन उपस्थित रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।