ग्राफिक एरा पहुंची यूके की 10 यूनिवर्सिटीज, छात्र छात्राओं को कराया अवसरों से रूबरू

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा में विदेश में पढ़ने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए लगा यूके की यूनिवर्सिटीज़ का मेला। इस मेले में यूनाइटेड किंगडम्स की दस यूनिवर्सिटीज़ ने भाग लिया। यूनाइटेड किंगडम एजुकेशन फेयर में अंतिम और पूर्व-अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा और अवसरों से रूबरू कराया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एजुकेशन फेयर में यूनाइटेड किंगडम के लांचेस्टर यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ केंट, यूनिवर्सिटी ऑफ फील्ड्स, यूनिवर्सिटी का यॉर्क, लौघ्बोरौघ यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम, यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग, दरहम यूनिवर्सिटी समेत दस ख्याति प्राप्त यूनिवर्सिटीज़ ने भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटीज़ के प्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं को सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम, मास्टर्स कोर्स इंटर्नशिप और भाषा सीखने के विशेष कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल अफेयर्स के डिपार्टमेंट ने करवाया। इस अवसर पर इंटरनेशनल अफेयर्स के डीन डा. डी. आर. गंगोडकर, एग्जीक्यूटिव सूचित अरोड़ा समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।