ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज ने ग्रामीणों के लिए लगाया स्वास्थ्य व शिक्षा जागरूकता पर शिविर

देहरादून में ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज ने सेवा पर्व 2025 के तहत बुलावाला गांव में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज ने निशुल्क चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य जांच और ब्लड टेस्ट के साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवनशैली पर सत्र में ग्रामीणों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर में डॉ. दीपा, डॉ. नेहा और डॉ. वैभव उनियाल की टीम ने 80 से अधिक ग्रामीणों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच, ब्लड टेस्ट और आवश्यक दवाइयाँ वितरित की। साथ ही लोगों को निवारक स्वास्थ्य, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया। उच्च शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को करियर विकल्प, स्किल-आधारित शिक्षा, छात्रवृत्ति और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी भी दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह शिविर ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज और उन्नत भारत अभियान सेल ने संयुक्त रूप से आयोजित किया। शिविर में यूबीए सेल के कोऑर्डिनेटर डा. संजीव कुमार, को-कॉर्डिनेटर समन्वयक, डा. ए. एस. शुक्ला, ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।