ग्राफिक एरा देश के टॉप 50 विश्वविद्यालयों में शामिल, लगातार छठी बार शीर्ष सौ की सूची में

देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की केंद्र सरकार की सूची में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा और बढ़ गया है। इस बार ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी टॉप 50 विश्वविद्यालयों में शामिल हो गई। देश भर के विश्वविद्यालयों में ग्राफिक एरा ने 48वीं रैंक हासिल की है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी राज्य का ऐसा एकमात्र विश्वविद्यालय है, जो लगातार छह साल से देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों की केंद्र सरकार की सूची में शामिल होने का गौरव पा रहा है। देश भर में 48वें स्थान पर पहुंचने की केंद्र सरकार की घोषणा के साथ ही ग्राफिक एरा में खुशियां मनाई जाने लगीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेहतरीन प्लेसमेंट और नई खोजों के एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित करने वाले ग्राफिक एरा की श्रेष्ठता पर एक बार फिर केंद्र सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने आज वर्ष 2025 की एनआईआरएफ रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को देश भर के विश्वविद्यालयों में 48वीं रैंक दी गई है। पिछले साल ग्राफिक एरा केंद्र सरकार की इस रैंकिंग में देश में 52वें स्थान पर था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की ओवरऑल रैंकिंग भी इस बार पहले से और बेहतर होकर 72 हो गई है। पिछले साल यह 79 थी। एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में ग्राफिक एरा को इस बार भी 52 रैंक मिली है। मैनेजमेंट की शिक्षा के लिए ग्राफिक एरा को इस बार 52वीं रैंक मिली है। यह पिछले साल 59वीं रैंक मिलने के बाद विश्वविद्यालय के और बेहतर प्रदर्शन को दर्शाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रयोगशालाओं में दुनिया की नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाने, प्लेसमेंट के शानदार कीर्तिमान, नई खोजों और विश्व स्तरीय फैकल्टी के चलते यह विश्वविद्यालय लगातार अपनी श्रेष्ठता का परचम फहरा रहा है। इस बार ग्राफिक एरा का अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भी नये कीर्तिमान बनाकर अपनी विशिष्टता का अहसास कराने लगे हैं। जिंदगी को संवारने और नई तकनीकों व अपनी विशेषज्ञता से जटिल उपचारों के क्षेत्र में ग्राफिक एरा अस्पताल ने ऐसे ही कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. कमल घनशाला ने शिक्षकों और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए लगातार छठी बार विश्वविद्यालय को देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों में स्थान मिलने और पहले से ज्यादा अच्छी रैंकिंग पर शिक्षकों व छात्र छात्राओं को बधाई दी। डॉ घनशाला ने कहा कि शिक्षा को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने और विश्व की सबसे नई टेक्नोलॉजी से प्रयोगशालाओं को जोड़ने के कारण प्लेसमेंट के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित हुए हैं और विश्वविद्यालय एक के बाद एक नई खोजों के रूप में दुनिया को उपहारों की सौगात दे रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. घनशाला ने कहा कि रैंकिंग में यह सुधार ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में दी जाने वाली शिक्षा की उच्च गुणवत्ता, उद्योग जगत की अगले वर्षों की जरूरतों के अनुरूप कोर्स तैयार करने, प्लेसमेंट में नए कीर्तिमान स्थापित करने और देश विदेश में उच्च शिक्षित फैकल्टी के कारण हुआ है। ग्राफिक एरा का अस्पताल भी इसी राह पर आगे बढ़कर आम लोगों के विश्वास का पर्याय बन रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अस्पताल में दुनिया की सबसे नई टेक्नोलॉजी और विख्यात विशेषज्ञ चिकित्सकों के जरिये चिकित्सा क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, प्रो-वाइस चांसलर डॉ संतोष एस. सर्राफ, कुलसचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अमित आर भट्ट और अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।