नागरिक सुरक्षा संगठन के सहयोग से ग्राफिक एरा अस्पताल ने लगाए स्वास्थ्य कैंप, 600 से ज्यादा लोगों का परीक्षण

देहरादून में नागरिक सुरक्षा संगठन के सहयोग से ग्राफिक एरा अस्पताल ने पथरीबाग और यमुना कॉलोनी में स्वास्थ्य कैंप लगाकर विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई। इन शिवरों में 600 से ज्यादा लोग का परीक्षण करके उन्हें दवाएं दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज यमुना कॉलोनी के मनोरंजन हॉल- 2 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ डॉ. रित्तिका तोमर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. समित, दांतों की विशेषज्ञ डॉ. स्वीटी पाल और ईएनटी के डॉ. शरद ने 300 से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया और इनमें से विभिन्न लोगों को उपचार के लिए निशुल्क दवाएं दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले पथरीबाग के प्राचीन खेड़ा बाबा मंदिर में शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ डॉ. अनुज, दांतों की विशेषज्ञ डॉ. स्वीटी पाल, ईएनटी के डॉ. शरद और नेत्र चिकित्सा तकनीशियन किरण ने 310 से ज्यादा लोगों का परीक्षण करके विभिन्न मरीजों को उपचार के लिए निशुल्क दवाएं दी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।