ग्राफिक एरा में एआई मॉडल जेनरेशन पर कार्यशाला, विशेषज्ञ ने सिखाई कार्य करने की बारीकियां
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में एआई एजेंट, रिट्रीवल ऑग्मेंटेशन जेनरेशन जैसे विषयों की बारीकियां सीखने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेषज्ञ ने छात्र-छात्राओं को एआई और उसके टूल्स के निर्माण और उनके कार्य करने की बारीकियों की जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंडस्ट्री विशेषज्ञ देव ऋषि खरे ने कहा कि औद्योगिक स्तर पर एआई इंजीनियर की मांग लगातार बढ़ रही है। उन्होंने चैट जीपीटी, लार्ज लैंग्वेज मॉडल, एप्लीकेशन डाटा प्रोसेसिंग जैसे एआई टूल्स की कार्यप्रणाली को सरल और व्यावहारिक उदाहरण के माध्यम से समझाया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो. वीसी डा. संतोष एस. सर्राफ ने कहा कि भले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कई कार्यो को ऑटोमेटेड करता है पर यह कुशल पेशेवरों के लिए नई संभावनाएं और अवसर भी उत्पन्न करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट और आईईईई ग्राफिक एरा स्टूडेंट चैप्टर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुल सचिव डा. नरेश कुमार शर्मा, डीन ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स डा. डीआर गंगोडकर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एचओडी डा. डीपी सिंह, आईईईई ग्राफिक एरा स्टूडेंट चैप्टर के कोऑर्डिनेटर पीयूष अग्रवाल के साथ अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




