ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी ने जीइएचयू लॉ रिव्यू जर्नल का किया विमोचन

कानूनी शिक्षा में अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देहरादून में ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के लॉ विभाग ने आज अपनी पहली बाई एनुअल ई-जर्नल का विमोचन किया। केपी नौटियाल ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डा.) संजय जसोला ने इस ऑनलाइन जीइएचयू लॉ रिव्यू जर्नल (जीएलइआर) का विमोचन किया। इस पत्रिका के पहले अंक में 14 शोध पत्र प्रकाशित किए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के मेजर जनरल (अ.प्रा.) ओपी सोनी, लॉ विभाग के विभागाध्यक्ष डा. ब्रिजेन्द्र यादव, सौरभ पाण्डे और शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. नवदिका सिंह नौटियाल ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।