हैकाथॉन में ग्राफिक एरा प्रथम, दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान का प्रयास
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा में आयोजित 24 घंटे की हैकाथॉन में दिव्यांगजनों की समस्याओं के लिए सॉफ्टवेयर बनाकर टीम एबीएस ने बाजी मार ली। टीम एबीएस ने प्रथम स्थान हासिल कर ₹50000 का इनाम अपने नाम किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आयोजित 24 घंटे की हैकथाॅन (सारथी) में छात्र-छात्राओं ने दिव्यांगजनों के लिए तकनीकी समाधान विकसित करने की दिशा में अपनी रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया। हैकाथॉन में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की टीम एबीएस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी की टीम ऑर्बिस ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि एसआरएच यूनिवर्सिटी की टीम न्यूरोनेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विशेष श्रेणियां में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की टीम एग्रोकोड को सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप आइडिया का पुरस्कार मिला, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी की टीम द एंड्यूरेंस को सर्वाधिक नवाचारी सतत् समाधान का सम्मान मिला और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की टीम टेकनीति को सर्वश्रेष्ठ समावेशी तकनीकी समाधान के लिए सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हैकाथॉन का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के डिपार्मेंट आफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग ने संयुक्त रूप से किया। हैकाथॉन में यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर. भट्ट, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के साइंटिस्ट डा. उन्नीकृष्णन, डीन ऑफ रिसर्च डा. टीकम सिंह, कंप्यूटर साइंस इन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के हेड डा. अनुपम सिंह के साथ डा. रवि तोमर, डा. सुरेंद्र के. शर्मा, डा. नवीन चंद्र, डा. अरुण कुमार, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




