देहरादून और नैनीताल में अतिवृष्टि प्रभावितों को ग्राफिक एरा ने बांटा खाद्यान्न

डॉ राखी घनशाला
किसी को भूखा न रहने देने के अभियान के तहत ग्राफिक एरा ने देहरादून और नैनीताल जनपदों में विभिन्न स्थानों पर खाद्यान्न का वितरण किया। इस दौरान अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को खाद्यान्न, दाल, तेल, मसाले और चीनी के पैकेट दिये गये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन डॉ राखी घनशाला ने देहरादून में भारूवाला ग्रांट, सहारनपुर रोड और धूलकोट में लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट प्रदान किये। इन पैकेट में पांच छह लोगों के परिवार की करीब 10 दिन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, चीनी, चाय पत्ती आदि शामिल किए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भीमताल क्षेत्र में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के निदेशक अनिल नायर ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न के पैकेट बांटे। गौरतलब है कि ग्राफिक एरा ने कोरोना काल में सरकार के किसी को भूखा न रहने के अभियान में शामिल होकर खाद्यान्न वितरण अभियान शुरू किया था। इसके बाद से यह सिलसिला जारी है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।