पलायन रोकने के लिए ग्राफिक एरा ने किया महत्वपूर्ण कामः उमाकांत लखेड़ा
शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड की अग्रणीय संस्था ग्राफिक ऐरा ने उत्तराखंड से पलायन रोकने का महत्वपूर्ण काम किया है। प्रेस क्लब ओफ़ इंडिया के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा ने यह बात आज ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी देहरादून में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

इस मौके पर उमाकांत लखेड़ा ने कहा कि उत्तराखंड का जन्म जिन मुद्दों को लेकर हुआ था, उसमें से कई मुद्दे आज भी ज्यों के त्यों है इनमें से स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार, रोड कॉनेटिविटी और उच्च शिक्षा जैसे मुद्दों पर आज भी काम करने की ज़रूरत है। यहां की कुछ यूनिवर्सिटी तो सिर्फ़ बेरोज़गार युवा बनाने की फैक्ट्रियों का काम कर रही है।
उत्तराखंड मूवमेंट- आयडील्ज़ एंड अचीवेमेंट विषय पर आयोजित इस वेबिनार में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रफ़ेसर जे कुमार, रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया, जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष विक्रम रौतेला, शिक्षक छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। संचालन पीडीएफ विभाग की शिक्षिका अंशु शर्मा ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।