बेसहारा और घायलों का मददगार बना ग्राफिक एरा, महाशिविर में रक्दान को शिक्षकों और छात्रों में उत्साह, 1508 यूनिट रक्त किया एकत्र
अपने जन्मदिन के मौके पर रक्तदान का 10वां मौका
ग्राफिक एरा मैनेजमेंट बोर्ड की पदाधिकारी राखी घनशाला ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में महाशिविर का श्रीगणेश किया। उन्होंने कहा कि आजकल देहरादून में रक्त की कमी के कारण काफी मरीजों की जान खतरे में है। इस महाशिविर के जरिए ऐसे मरीजों के प्राण की रक्षा करना आसान हो जाएगा। राखी घनशाला ने मौखिक आह्वान ही नही किया, बल्कि खुद रक्तदान करके अपने आचरण से युवाओं को प्रेरित किया। अपने जन्मदिन के मौके पर उनके रक्तदान का यह 10वां मौका था।
शिक्षा की गुणवत्ता और सामाजिक सरोकार का जज्बा ग्राफिक एरा में
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि शिक्षा की उच्च गुणवत्ता, नई खोजों और बेहतरीन प्लेसमेंट के साथ ही युवाओं में सामाजिक सरोकार और मदद का जज्बा व्यक्त करना ग्राफिक एरा की विशेषता है। आपदा की हर घड़ी में मदद के लिए खुद आगे आकर पहल करने के साथ ही ग्राफिक एरा पिछले 14 वर्षों से राज्य में सर्वाधिक रक्तदान का कीर्तिमान बना रहा है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में दो दो स्थानों पर रक्तदान की व्यवस्था की गई थी।
एनसीसी और एनएसएस की यूनिटन ने किया आयोजन
करीब 38 डिग्री को छूते पारे के बीच छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ का रक्तदान के लिए उमड़ना ग्राफिक एरा की बेमिसाल परंपराओं को नुमाया कर रहा था। काफी बड़ी संख्या में लोगों को हीमोग्लोबिन, वजन, बी.पी. आदि के कारण रक्तदान के बिना मायूस होकर लौटना पड़ा। ग्राफिक एरा की एनसीसी और एनएसएस यूनिट ने इस महाशिविर का आयोजन किया।
53वीं बार किया रक्तदान
महाशिविर के संयोजक डॉ. अमल शंकर शुक्ला ने आज 53वीं बार रक्तदान किया। छात्र छात्राओं, शिक्षको और स्टाफ मेम्बेर्स ने मिल कर ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय में लगे जॉलीगग्रांट हिमालयन इंस्टिट्यूट ट्रस्ट ब्लड बैंक को 370 यूनिट्स और महंत इंद्रेश अस्पताल के ब्लड बैंक को 554 यूनिट्स रक्तदान किया। तथा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आईएमए ब्लड बैंक व दून हॉस्पिटल ब्लड बैंक को 334 और 250 यूनिट्स रक्तदान किया। करीब 4 बजे शाम तक सभी ब्लड बैंकों के कलेक्शन यूनिट उपयोग किये जा चुके थे। फिर भी रक्तदान करने के इच्छुक छात्र छात्राओं की बड़ी संख्या शिविर में लगातार पहुंचती नजर आई ।
महाशिविर के उद्घाटन के मौके पर डायरेक्टर जनरल प्रो. (डॉ.) संजय जसोला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) एच.ए एन नागराजा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ. (डॉ.) जे. कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।