सौर ऊर्जा से पानी शुद्धीकरण पर अनुज को ग्राफिक एरा ने प्रदान की पीएचडी
देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने अनुज रतूड़ी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। सौर ऊर्जा की मदद से पानी को पीने योग्य बनाने वाले उपकरण की खोज के लिए अनुज को यह उपाधि मिली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अनुज रतूड़ी ग्राफिक एरा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के शिक्षक हैं। उन्होंने यह शोध मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेण्ट के प्रो. देशबन्धु सिंह के निर्देशन में पूरा किया है। इस शोध में उन्हांेने सोलर स्टिल के जरिए ताजे पानी की गुणवत्ता सुधारने में सफलता पाई है। यह शोध गांव व कस्बों में साफ पानी की समस्या से निजात पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा का प्रयास है कि शोध को देश और समाज के उपयोग में लाया जाये। इस शोध के जरिए दूषित पानी के शुद्धिकरण के लिए नया अविष्कार होना काबिले तारीफ है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।