ग्राफिक एरा एल्युमनी एसोसिएशन ने निर्धन परिवारों को बांटी पाठ्य सामग्री

ग्राफिक एरा एल्युमनी एसोसिएशन ने युवा दिवस के अवसर पर निर्धन परिवारों के बच्चों को स्टेशनरी उपलब्ध कराई। ग्राफिक एरा एल्युमनी एसोसिएशन का यह कदम 80 निर्धन परिवारों के बच्चों के चेहरों पर खुशियां लाया।
स्वामी विवेकानन्द जयंती को खास बनाते हुए ग्राफिक एरा एल्युमनी एसोसिएशन ने निर्धन बच्चों को पाठ्यक्रम सामग्री में रजिस्टर, कलर बुक्स, क्रेओन्स, पेन, पेंसिल बाक्स, जियोमेट्री बाक्स आदि प्रदान करी। इस विशेष अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डा.) राकेश शर्मा, प्रो. वाईस चांसलर प्रो. (डा.) एच. एन. नागाराजा, डा. राजेश पोखरियाल, मनस्वी चैधरी, साहेब सबलोक मौजूद रहे।