भारत में गिरा कोरोना के नए संक्रमितों का ग्राफ, मौत ने बढ़ाई चिंता, उत्तराखंड में 15 दिन बाद हुई एक मौत
भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या का ग्राफ एकाएक गिरा और छह हजार से कम नए संक्रमित मिले। वहीं, मौत के आंकड़ों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। उत्तराखंड में भी कोरोना के नए संक्रमितों से राहत है, लेकिन 15 दिन बाद फिर से एक मरीज की मौत हो गई। मंगलवार 21 दिसंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5326 नए मामले आए। वहीं, 453 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इस अवधि में 8043 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। अब तक देश में कोरोना से कुल 34752164 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 79097 है। अब तक कोरोना से कुल 34195060 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कुल 478007 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। राष्ट्रीय टीकारण अभियान के तहत अब तक कुल 1383478181 वैक्सीनेशन किया जा चुका है।पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में सोमवार 20 दिसंबर को कोरोना के 6563 नए संक्रमित और 132 लोगों की मौत, रविवार 19 दिसंबर को कोरोना के 7081 नए मामले और 264 मौत, शनिवार 18 दिसंबर को कोरोना के 7145 नए केस और 289 लोगों की मौत, शुक्रवार 17 दिसंबर को कोरोना के 7447 नए संक्रमित मिले और 391 लोगों की मौत, गुरुवार 16 दिसंबर को 7974 नए कोविड-19 केस और 343 लोगों की मौत, बुधवार 15 दिसंबर को 6984 नए कोविड -19 केस और 247 लोगों की मौत, मंगलवार, 14 दिसंबर को कोरोनावायरस के 5784 नए केस और 252 मरीजों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में बागेश्वर जिला भी हुआ कोरोनामुक्त
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर से कमी दर्ज की गई। वहीं 15 दिन के बाद एक मरीज की मौत हुई। टिहरी और उत्तरकाशी जिला पहले से कोरोनामुक्त थे। अब बागेश्वर जिला भी कोरोनामुक्त हो गया है। सोमवार 20 दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश मे कोरोना के 11 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले रविवार 19 दिसंबर को 13 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 1036 केंद्रों में 43631 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.12.20 Health Bulletin
अब तक कुल 7414 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344602 हो गई है। इनमें से 330828 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान आठ लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 170 है। अब तक प्रदेश में कुल 7414 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।





