एसआरएचयू जौलीग्रांट में सिम्यूलस-10 का भव्य शुभारंभ, उत्तर भारत की पहली एआरवीआर लैब स्थापित
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस), जौलीग्रांट में सिम्यूलस-10 का भव्य शुभारंभ हो गया। इसमें चिकित्सा शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों ने कहा कि यह आयोजन सिमुलेशन आधारित प्रशिक्षण को नई दिशा देने वाला साबित होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के आदि कैलाश सभागार में सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन और गुरु वंदना से हुआ। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद के. पॉल ने कहा कि यह सम्मेलन स्वास्थ्य शिक्षा में गुणवत्ता और सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सम्मेलन की स्मारिका एवं नवजात देखभाल के लिए सिमुलेशन पुस्तिका (डब्ल्यूएचओ- सीसी, एम्स नई दिल्ली द्वारा विकसित) का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. राकेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. विनय नदकर्णी (अंतरराष्ट्रीय मेंटर, यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया), डॉ. विजयानंद जमालपुरी (अध्यक्ष, पेडीस्टर्स), डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.रेनू धस्माना सहित देश-विदेश से आए विशेषज्ञों, प्रतिनिधियों और विश्वविद्यालय परिवार के सभी वरिष्ठ सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लाइम लैब का शुभारंभ चिकित्सा शिक्षा में ऐतिहासिक कदम
इस मौके पर SRHU ने चिकित्सा शिक्षा में एक नया अध्याय जोड़ते हुए लेबोरेटरी फॉर इमर्सिव मेडिकल एजुकेशन (एलआईएमई) का शुभारंभ किया। यह उत्तर भारत की पहली एआर-वीआर लैब है, जिसका उद्घाटन नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह अत्याधुनिक उत्कृष्टता केंद्र वर्चुअल रियलिटी (वीआर), ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और सिमुलेशन तकनीकों पर आधारित है। इसका उद्देश्य मेडिकल छात्रों, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को वास्तविक परिस्थितियों का अनुभव कराते हुए प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके क्लिनिकल कौशल, निर्णय क्षमता और रोगी सुरक्षा को और सुदृढ़ किया जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विशेषज्ञों के विचार
नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद के. पॉल ने कहा कि भारत स्वास्थ्य शिक्षा में विश्वस्तरीय मानक स्थापित कर रहा है। सिमुलेशन-आधारित प्रशिक्षण इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय की ओर से शुरू की गई एआर-वीआर लैब चिकित्सा प्रशिक्षण को अधिक व्यावहारिक, सुरक्षित और रोगी-केंद्रित बनाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वामी राम हिमायन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय सदैव तकनीकी नवाचार और मानवीय मूल्यों के संतुलन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। सिमुलेशन तकनीक चिकित्सकों, पैरामेडिकल व नर्सों को वास्तविक परिस्थितियों के लिए तैयार करती है। यह न केवल उनके क्लिनिकल कौशल को निखारती है बल्कि रोगी सुरक्षा को भी सर्वोपरि बनाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक देवराड़ी के मुताबिक इस वर्ष क्वॉलिटी और सेफ़्टी के लिए हेल्थकेयर सिमुलेशन, की थीम है । ‘सिम्यूलस 10’ स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल है, जो आने वाले समय में चिकित्सा क्षेत्र की गुणवत्ता और दक्षता को और सशक्त बनाएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




