कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार के दावे, ये है आज की हकीकत, आज मिले 22 नए संक्रमित, नहीं हुई कोई मौत
उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार के दावे और हकीकत में अंतर नजर आ रहा है। भीड़ देखकर कुछ भी बोल दो, क्या फर्क पड़ता है। कौन जा रहा भीतर तक सच्चाई जानने को। तभी तो देहरादून में राजीव नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन कैंप में सीएम पुष्कर सिंह धामी जोश में बोल गए कि बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में पूर्ण वैक्सीनेशन किया जा चुका है। अब बाकी जिलों में चार माह में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने और आगे बढ़कर दावा किया कि आज देहरादून जिले में एक दिन में रिकार्ड 1 लाख के करीब टीके लगाए जाएंगे। ये हम नहीं कह रहे हैं, सरकार की ओर से जारी कार्यक्रम के प्रेस नोट में ऐसा लिखा है।
अब देखिए हकीकत
जिन दो जिलों में पूर्ण वैक्सीनेशन की बात कही गई, वहां आज यानी सोमवार 23 अगस्त को भी कोरोना के टीके लगाए गए। अब यदि पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है तो आज वहां किसे टीके लगाए गए हैं। आज की तारीख में बागेश्वर में 638 और रुद्रप्रयाग जिले में 567 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। अब स्वास्थ्य मंत्री के दावे को देखें तो हकीकत अलग है। देहरादून जिले में आज 28380 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। यहां एक लाख लोगों को आज टीके लगाने की बात की जा रही थी। अब देखिए कि ये एक लाख का आंकड़ा पूरे राज्य के 13 जिले मिलाकर भी पूरा नहीं हो सका। सोमवार को प्रदेश भर मं 959 केंद्रों में 92786 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ मौजूद थे। इस दौरान कहा गया कि रायपुर विधानसभा क्षेत्र को अगस्त माह में एक लाख वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।
कोरोना के 22 नए संक्रमित मिले, 24 हुए स्वस्थ
सोमवार 23 अगस्त की शाम को स्वास्थ्य विभाग की और से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 22 नए संक्रमित मिले। किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। इससे एक दिन पहले 22 अगस्त को कोरोना के 12 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 959 केंद्र में 92786 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर 31 अगस्त की सुबह छह बजे तक कर दी गई है।
अब तक कुल 7377 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342771 हो गई है। इनमें से 329030 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 24 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 313 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7377 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी 95.99 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
ब्लैक फंगस से राहत
उत्तराखंड में ब्लैक के नए केस कम मिल रहे हैं। सोमवार 23 अगस्त को ब्लैक फंगस का एक भी केस नहीं मिला। किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 574 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 131 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 307 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।