उत्तराखंड में भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगा रही हैं सरकार, नेता और अधिकारीः यशपाल आर्य
उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उच्च न्यायालय की ओर से सालों से चल रहे उद्यान घोटालों की जांच सीबीआई को देने से सिद्ध हो गया है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार की गंगा में सरकार के नेता से लेकर अधिकारी सभी डुबकी लगा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मामले में उच्च न्यायालय के आदेश में सरकार और शासन के सभी स्तरों की संदिग्ध भूमिका का उल्लेख किया है। उच्च न्यायालय के आदेश में सत्ता दल द्वारा रानीखेत विधायक अपने कथित बगीचे में फर्जी पेड़ लगाने का प्रमाण पत्र निर्गत करने से सिद्ध होता है कि राज्य के उद्यान घोटालों में केवल निदेशक बबेजा ही लिप्त नहीं हैं, बल्कि प्रदेश सरकार और भाजपा के विधायक व नेता भी सम्मलित हैं। इस आदेश में दलनाम आने के बाद राज्य के उद्यान मंत्री और रानीखेत विधायक से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि राज्य में हो रहे हर भ्रष्टाचार में राज्य सरकार भी हिस्सेदार है। इसलिए राज्य के अधिकारी व जांच एजेंसियां भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देते हुए उनके विरुद्ध सही जांच नहीं कर रही हैं। उन्होंने साफ किया कि राज्य के अधिकारी और एसआईटी जांच में नकारा सिद्ध हुए हैं। इसलिए इस साल उच्च न्यायालय ने उद्यान घोटाले की जांच सहित उत्तराखंड से संबधित तीन घोटालों की जांच सीबीआई को सोंपी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, हिमाचल में विजिलेंस जांच में दोषी अधिकारी बबेजा को उत्तराखण्ड में उद्यान जैसे महत्वपूर्ण विभाग का निदेशक बना कर केवल इसलिए लाया गया कि उसे घोटालों को करने में महारत हासिल थी। उत्तराखंड उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में निदेशक डॉ हरमिंदर सिंह बवेजा ने उत्तराखण्ड फल पौधशाला (विनिमय) कानून – 2019 का उल्लंघन करते हुए पूरे प्रदेश के लिए शीतकालीन पौधों के आपूर्ति का काम उत्तरकाशी की एक ऐसी फर्जी नर्सरी अनिका ट्रेडर्स एवं पौधशाला को दे दिया, जिसके पास राज्य में कहीं जमीन ही नहीं थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिकायत मिलने पर उत्तरकाशी के जिला अधिकारी ने मामले की जांच कराई तो सभी शिकायतें सही पायी गईं। इसकी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। पौध आपूर्ति का यह कार्य पूरे राज्य के लिए दिया जा रहा था, तो भ्रष्टाचार केवल जिला उद्यान अधिकारी, उत्तरकाशी के हाथों से नहीं हो रहा था। भ्रष्टाचार की इस पटकथा के असली लेखक उद्यान विभाग के निदेशक और उससे भी ऊपर का कोई और था। इसी के संरक्षण में अधिकारियों द्वारा बेखौफ होकर इस तरह का करोड़ों रुपए का गबन किया जा रहा था। जिला अधिकारी उत्तरकाशी की रिपोर्ट के बाद भी सरकार ने न कोई जांच बिठाई न कार्यवाही की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यशपाल आर्य ने कहा कि इससे पहले भी बबेजा ने अपनी चहेती नर्सरियों को फायदा पंहुचाने के लिए कीवी से लेकर कही पौधों, कही फल व सब्जी प्रजाती के पौधों के मूल्य नियमों और परंपरा के विपरीत कई गुना बढ़ाए। निदेशक ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले अंतरराष्ट्रीय सेमीनारों के नाम पर अपनी पत्नी और कुछ चहेतों को उत्तराखण्ड बुलाकर करोड़ों रुपए का हेरफेर किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन सभी मामलों को विपक्ष ने सभी जगह उठाया, परंतु सरकार ने ढिलाई दिखाते हुए कोई जांच नहीं की। मजबूरन कुछ समाजसेवी और बागवान उच्च न्यायालय की शरण में गए। यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि उच्च न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले ही उद्यान से जुड़े सभी घपलों की जांच सीबीआई को देने का प्रस्ताव रखा था, परंतु राज्य सरकार उससे पहले ही राज्य पुलिस की एसआईटी की जांच का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। राज्य सरकार ने यह कदम भी भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों को बचाने के लिए लिया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उच्च न्यायालय के सीबीआई जांच के आदेश ने राज्य सरकार के ‘जीरो करप्शन माडल’ की हकीकत सामने ला दी है। निर्णय की हर पंक्ति यह सिद्ध कर रही है कि, प्रदेश की भाजपा सरकार और उसके अधिकारी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।