सरकार ने किया भूल सुधार, इगास बग्वाल की छुट्टी के आदेश जारी, 15 नवंबर को होगा सार्वजनिक अवकाश
आखिरकार उत्तराखंड सरकार ने इगास बग्वाल की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए। इसके तहत 15 नवंबर को सार्वजिक अवकाश होगा। इस संबंध में सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को जनपद हरिद्वार के गैंडीखाता क्षेत्र स्थित बसोचन्दपुर में श्री कृष्णायन देशी गोरक्षाशाला में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव के मौके पर गढ़वाल की दीपावली ईगास पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी। सरकारी प्रेस नोट में लिखा गया था कि 14 नवंबर को सीएम ने सार्वजिक अवकाश की घोषणा की है। इस दिन रविवार पड़ा रहा है। वहीं, अब भूल सुधार करते हुए 15 नवंबर के अवकाश के शासनादेश जारी किए गए हैं।
वहीं, इगास पर्व दीपावली के 11वें दिन बाद मनाया जाता है। इस बार ये त्योहार 14 नवंबर को मनाने की तैयारी चल रही है। फिलहाल शासन ने 15 नवंबर की छुट्टी का आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि बैंक, कोषागार और उपकोषागार को छोड़कर समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, विद्यालयों में इगास बग्वाल के लिए 15 नवंबर को अवकाश घोषित किया जाता है।