सरकार अपराध रोकने में असफल, कहीं ऐसा तो नहीं कि यूपी के अपराधी उत्तराखंड आ गएः यूकेडी
उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी विजय कुमार बौड़ाई ने उत्तराखंड में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की। उन्होंने सरकार से इस दिशा में ठोक कदम उठाने की मांग की।
उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी विजय कुमार बौड़ाई ने उत्तराखंड में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की। उन्होंने सरकार से इस दिशा में ठोक कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनते ही उत्तराखंड में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। चेन छीनने, चोरी, डकैती आदि अपराध से देहरादून जिला अत्यधिक प्रभावित हो गया है।उन्होंने कहा कि देहरादून में बदमाशों के खौफ से आम जनता विशेषकर महिलाएं परेशान हैं। राजधानी में महिलाओं का अकेले चलना बहुत मुश्किल हो गया है। कल पूरे शहर में चेन छिनने की घटनाओं से तो आमजन में असुरक्षा की भावना और बढ़ गयी है। इसी बीच घरों में चोरी की भी कई घटनाएं हई हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बढ़ती अपराधिक घटनाओं से साफ है कि भाजपा सरकार कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में लाचार है। साथ ही आपराधिक घटनाओं को रोकने में असफल है। बौड़ाई ने कहा कि नई सरकार बनते ही अचानक अपराध बढ़ने का कारण बाहरी प्रदेशो के अपराधियों द्धारा देहरादून को अपनी शरण स्थली तो नही बना दिया है। उत्तरप्रदेश में योगी जी ने अपराधियो पर बुलडोजर चलाया है। इस कारण कहीं वहां से अपराधी उत्तराखंड तो नहीं आ गए हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन को इस प्रकार की वारदात को रोकने के लिये ठोस कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल मांग करता है कि देहरादून शहर मे सरकार आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिये कोई ठोस कार्य योजना अमल में लाए। ताकि इस प्रकार की वारदातों को रोका जा सके और जनता में असुरक्षा की भावना न रहे।





