उत्तराखंड में कांस्टेबलों और उप निरीक्षकों की भर्ती को शासन की मंजूरी, 1718 पदों के लिए शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया
उत्तराखंड में पुलिस के कांस्टेबल और उप निरीक्षकों की भर्ती के लिए शासन की मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में शासन की ओर से शासनादेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें कुल 1718 पद हैं।

इसमें कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय के महानिरीक्षक कार्मिक की ओर से भेजे गए पत्र में पुलिस विभाग में आरक्षी और उप निरीक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की भर्ती के लिए उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोज को अधियाचन भेजा गया है। इस संदर्भ में सरकार की ओर से निर्देश दिए गएहैं कि आरक्षी संवर्ग के कुल 1521 और उपनिरीक्षक के 197 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अनुमति दी जाती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।