होली की धूमः दून के कौलागढ़ में गोर्खाली महिला समिति ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति, कोटद्वार में पत्रकारों ने उड़ाया गुलाल
उत्तराखंड में होली मिलने के कार्यक्रमों में जमकर गुलाल उड़ाया जा रहा है। होली से पहले ही होली मिलन के कार्यक्रम आयोजित कर लोग इस त्योहार को यादगार बना रहे हैं। त्योहार मनाने के साथ ही कोरोना के प्रति कुछ संजीदा रहने की भी जरूरत है।
देहरादून के कैंट क्षेत्र के कौलागड़ में गोर्खाली महिला कल्याण समिति ने आज थापा निवास में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बतौर मुख्यातिथि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना व उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर प्रियंका धस्माना शामिल हुए।
इस दौरान सास्कृतिक कार्यक्रम में देवकी बिष्ट ने कुमाउनी होली गीत गाया। मलिका थापा व कुमारी आकृति ठाकुरी ने गोर्खाली गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये। इस अवसर पर लोगों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए धस्माना ने कहा कि रंगों का त्यौहार होली उमंग उल्लास व उत्साह का त्यौहार है और इसमें पिछले पूर्वाग्रह पुराने मन मिटाव भूल कर प्रेम और सौहार्द से रहने का संदेश दिया जाता है।
धस्माना ने सभी नागरिकों से कोरोना संक्रमण से सावधान रहते हुए होली मनाने की अपील की। कार्यक्रम की संयोजिका महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव पिया थापा ने मुख्य अतिथि व अन्य अथितियों का स्वागत करते हुए सभी को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। भविष्य में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की। कार्यक्रम में धीरज थापा, भारती, मल्लिका खत्री, घनश्याम वर्मा, विशाल गुप्ता, देवकी बिष्ट, राजीव थापा, सुशील समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
पत्रकारों ने उड़ाए गुलाल, दी बधाई
कोटद्वार प्रेस एसोसिएशन के पटेल मार्ग स्तिथ कार्यालय में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर गुसाईं व सचिव अवनीश अग्निहोत्री की ओर से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र उनियाल ने की। उन्होंने कहा कि होली में बुराई का अंत होता है और पत्रकार अपनी खबरों से हर दिन किसी न किसी बुराई का अंत करते है। इसलिए उनके लिए हर दिन होली के त्यौहार की तरह है।
वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा के बताया की कोटद्वार की पत्रकारिता राज्य भर में प्रसिद्ध है। राजधानी देहरादून में भी कई पत्रकार ऐसे है, जिन्होंने कोटद्वार से पत्रकारिता की शुरुआत की। कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को रंग लगाते हुए होली की बधाईयां दी। होली मिलन कार्यक्रम में पत्रकार राकेश पन्त, नितिन अग्रवाल, दलीप कश्यप, रविकांत डुकलान, रोशन कोटनाला, रोहित पंवार, वीरेंद्र बेलवाल, अजय सिंह, रंजना गुसाईं, विकास वर्मा, नवीन, सुदेश व अन्य पत्रकार साथ ही एडवोकेट जितेंद्र चौहान, एडवोकेट अमिताभ अग्रवाल, एडवोकेट जसबीर राणा, एडवोकेट विपिन कैंथोला, एडवोकेट बिपिन बेदवाल मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।