अच्छी खबर-सोना हुआ सस्ता, बुरी खबर-पेट्रोल और डीजल फिर हुआ महंगा, कई शहरों में पेट्रोल सौ के पार
बुधवार 12 मई को अच्छी खबर ये है कि सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, लोगों को झटका देने वाली बुरी खबर ये है कि पेट्रोल के दाम फिर से बढ़ा दिए गए हैं।
बुधवार 12 मई को अच्छी खबर ये है कि सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, लोगों को झटका देने वाली बुरी खबर ये है कि पेट्रोल के दाम फिर से बढ़ा दिए गए हैं। ऐसा दस दिन में सात बार हो चुका है। आइए हम आपको सोने के दाम के साथ ही पेट्रोल और डीजल के ताजा दामों के बारे में बताते हैं।
अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में गिरावट
14 मई को पड़ रहे अक्षय तृतीया के पहले बहुमूल्य धातु सोने में गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को सोने-चांदी दोनों में गिरावट आई थी, वहीं बुधवार को भी बाजार खुलने के बाद सोना गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर में आज 0.32 फीसद की गिरावट आई और सुबह 9.45 बजे सोना 47480 प्रति 10 ग्राम पर की कीमत पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, सिल्वर फ्यूचर प्रति किलोग्राम पर 0.76 फीसद गिरकर 67820 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।
सोने की कीमत
गोल्ड रिटर्न्स (Good Returns) वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4592, 8 ग्राम पर 36736, 10 ग्राम पर 45920 और 100 ग्राम पर 451200 चल रही है। अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 44920 पर बिक रहा है।
प्रमुख शहरों की स्थिति
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,110 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50110, मुंबई में 22 कैरेट सोना 44920 और 24 कैरेट सोना 45920, कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46010 रुपए और 24 कैरेट सोना 49,760 रुपए, चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 4,210 और 24 कैरेट 49320 रुपए है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं।
चांदी की कीमत
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 71500 रुपए प्रति किलो है। दिल्ली में चांदी 71500 रुपए प्रति किलो बिक रही है। मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 75900 रुपए प्रति किलो है।
पिछले सत्र में भी आई थी गिरावट
बता दें कि मंगलवार को क्लोजिंग में भी सोने-चांदी में गिरावट आई थी। वैश्विक स्तर पर कीमतों धातुओं के दाम में कमी के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 212 रुपये घटकर 47308 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी दिन में सोने का बंद भाव 47520 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। चांदी भी इस दौरान 973 रुपये घटकर 70646 रुपये प्रति किलो रह गई। पिछले सत्र में यह 71619 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घाटे के साथ 1834 डालर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 27.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
लगातार बढ़ रही पेट्रो पदार्थ की कीमत
देश में पेट्रोल-डीजल के दामों पर कोई लगाम नहीं है। पिछले तीन दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातर बढ़े हैं और पिछले 10 दिनों में कुल सात दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रिटेल फ्यूल के दाम बढ़ाए हैं। इन सात दिनों में ही पेट्रोल 1.68 रुपए और डीजल 1.88 रुपए महंगा हो गया है। इसके अलावा, आज की बढ़ोतरी के बाद अब एक और शहर है, जहां सामान्य पेट्रोल भी 100 के पार पहुंच गया है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार पेट्रोल की कीमत 100.8 रुपए प्रति लीटर है। डीजल की कीमत 90.95 रुपए है। यहां प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 103.62 रुपए प्रति लीटर है। इसके पहले सोमवार को महाराष्ट्र भी इस लिस्ट में शामिल हुआ था। यहां परभनी में भी पेट्रोल 100 के पार पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर और राजस्थान के श्रीगंगानगर में पहले ही पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है। इन दोनों राज्यों में रिटेल फ्यूल पर सबसे ज्यादा वैट लगता है।
बड़े शहरों में रेट
देश के मेट्रो शहरों में अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 92.05 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल 82.61 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 98.36 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 93.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.49 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 92.16 रुपए और डीजल की कीमत 85.45 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
हर दिन रिवाइज होते हैं रेट
देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को रिवाइज किया जाता है। क्योंकि क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं।
इस तरह जाने शहर की स्थिति
आप एक एसएमएस के जरिये हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल एसएमएस सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर मैसेज भेज सकते हैं। आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड। अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।