क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, आइपीएल के दूसरे चरण में स्टेडियम में दर्शकों की होगी एंट्री, यहां से मिलेंगे टिकट
क्रिकेट के फैंस के लिए अच्छी खबर आइपीएल को लेकर आइ है। आइपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैच देखने के लिए अब दर्शक भी स्टेडियम जा सकेंगे।

बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फैन्स की स्टेडियम में एंट्री बैन कर दी गई थी, लेकिन एक बार फिर फैन्स मैच का मजा स्टेडियम में जाकर ले सकते हैं। बीसीसीआई ने जारी बयान में कहा गया है कि फैन्स को स्टेडियम में एंट्री की इजाजत दे दी गई है। आईपीएल के मैचों के लिए टिकट आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com पर उपलब्ध होगी।
आईपीएल के दूसरे दौरे के मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे। मैच के दौरान फैन्स के लिए स्टेडियम में सीमित बैठने की जगह होगी तो वहीं सभी फैन्स को कोविड प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के नियमों को ध्यान में रखना होगा। बता दें कि आईपीएल के दूसरे फेज में पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।