दिल्ली वालों के भी आ गए अच्छे दिन, पेट्रोल हुआ 110 रुपये के करीब, कामर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 270.50 रुपये महंगा
अब तो दिल्ली वालों के भी अच्छे दिन आ ही गए। जैसा चुनावों के दौरान वायदा किया गया था कि अच्छे दिन आएंगे। तभी तो 110 रुपये के करीब पेट्रोल का रेट होने के बावजूद लोगों को शायद ये रकम भी हल्की लगती है।
अब तो दिल्ली वालों के भी अच्छे दिन आ ही गए। जैसा चुनावों के दौरान वायदा किया गया था कि अच्छे दिन आएंगे। तभी तो 110 रुपये के करीब पेट्रोल का रेट होने के बावजूद लोगों को शायद ये रकम भी हल्की लगती है। लोग चुपचाप भुगतान कर रहे हैं। क्योंकि देश के विकास के लिए ऐसा किया जा रहा है। पहले तक महंगाई को लेकर सड़क पर धरना देने वाले ही अब सरकार में बैठकर महंगाई बढ़ा रहे हैं। विपक्ष कभी कभार धरना करके रस्म अदायगी कर रहा है। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों का असर दैनिक उपभोग में होने वाली हर वस्तु के दाम पर भी पड़ता है। परिवहन और माल भाड़ा महंगा होता है तो वस्तुओं के दाम भी बढ़ने स्वाभाविक है। फल व सब्जी के दाम तो वैसे भी आसमान छू रहे हैं। 14.2 किग्रा रसोई गैस का सिलेंडर भी नौ सौ रुपये के पार है। देहरादून में इसकी कीमत 919 रुपये है। अब इसकी कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की संभावना है। फिलहाल आज कामर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में भारी इजाफा कर दिया गया है। ऐसे में होटलों में भी खाना महंगा होना लाजमी है। कोरोनाकाल में बेरोजगार होने के बावजूद लोगों की जेब में अभी पैसा बचा है। इसीलिए सभी चुपचाप महंगाई की मार खुशी खुशी झेल रहे हैं। इनमें कुछ को फुर्सत मिलेगी तो वे हिंदू व मुस्लिम, पाकिस्तान और तालिबान कर लेंगे। इसके शायद उनका पेट भर जाए। क्योंकि उन्हें ऐसी खबरों से कोई लेना देना तक नहीं है।19 किलो के कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 270.50 रुपये बढ़ी
फिलहाल घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत तो स्थिर रखी गई है, लेकिन कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में भारी वृद्धि कर दी गई है। 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 1942.50 रुपये से बढ़कर 2213.00 रुपये हो गई है। इसकी कीमत में कुल 270.50 रुपये की वृद्धि कर दी गई है।
लगाातार छठे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
देश में पेट्रोल-डीजल के दामों पर कोई लगाम नहीं है। हर दिन ईंधन तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तेल के दाम हर रोज अपने नए रिकॉर्ड हाई को छू रहे हैं। अक्टूबर महीने में ही पेट्रोल 7 रुपये से ज्यादा और डीजल करीब 8 रुपये महंगा हुआ है। अक्टूबर में लगभग 24-25 दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दाम बढ़ाए हैं। आज सोमवार यानी एक नवंबर, 2021 को भी तेल कंपनियों ने तेल के दामों में वृद्धि की है। ये लगातार छठा दिन है, जब देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। एक अक्टूबर से अब तक पेट्रोल के दाम 7.80 रुपये बढ़ गए हैं, जबकि डीजल 8 रुपये महंगा हुआ है।
प्रमुख शहरों में आज के रेट
दिल्ली में पेट्रोल 109.69 रुपेय प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 115.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 110.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 106.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 106.85 प्रति लीटर और डीजल 99.12 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 113.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.50 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल 118.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.90 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 106.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.21 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 113.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.07 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 105.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.16 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
अपने शहर में ऐसे चेक करें रेट
विदेशी मुद्रा दरों और कच्चे तेल के दामों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाता है। आप एक SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट पता कर सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं। आपको मैसेज बॉक्स में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड। अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा।





