गोल्डन ब्वॉय सूरज पंवार को मिला ग्राफिक एरा का साथ, पेरिस ओलंपिक के लिए दी पांच लाख रुपये की सहायता

सूरज पंवार
उत्तराखंड के गोल्डन ब्वॉय सूरज पंवार को ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी का साथ मिला। पेरिस ओलंपिक में तैयारी के लिए ग्राफिक एरा ने उन्हें पांच लाख रुपए की सहायता दी। गोल्डन ब्वॉय के नाम से मशहूर उत्तराखंड के एथलीट सूरज पंवार ने वर्ष 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में भागीदारी के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने उन्हें ओलंपिक की तैयारी करने के लिए 5 लाख रुपए की धनराशि दी है। कई बार उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुके देहरादून के सूरज इस धनराशि की मदद से अब और अच्छी तरह ओलंपिक खेलों के लिए तैयारी कर पाएंगे। विश्वास है कि वे पेरिस ओलंपिक में देश व राज्य का परचम लहराएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गोल्डन बॉय सूरज पहले भी दो बार वर्ल्ड कप क्वालीफाई कर चुके हैं। उन्होंने 2018 यूथ ओलंपिक में 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। पिछले साल गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में भी उन्होंने 20 किलोमीटर वॉक रेस में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि सूरज नई उम्मीदों का सूरज है। ग्राफिक एरा के बीबीए के छात्र सूरज से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश को बहुत उम्मीदें हैं। ग्राफिक एरा परिवार से जुड़े इस युवा खिलाड़ी को ओलंपिक की तैयारी में कोई कमी होने नहीं दी जाएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।