सोने के दाम में लगातार तेजी, पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर
देश भर में एक बार फिर सोने के दाम में तेजी आनी शुरू हो गई है। वहीं, सोमवार 24 मई को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। मई माह में तो पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब 12 बार बढ़ोत्तरी की गई। मुंबई में तो पट्रोल की कीमत करीब सौ रुपये चल रही है।
सोने के दाम में तेजी
पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में सोने-चांदी में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। पिछले कुछ महीनों में सोना लगातार ऊपर चढ़ा है। आखिरी कारोबारी सत्र में राजधानी दिल्ली में सोने में 119 रुपए की तेजी आई थी। सोने को वैश्विक बाजारों का साथ मिला था। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव बढ़कर 47995 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया था। हालांकि चांदी 258 रुपए गिरकर 70998 रुपये प्रति किलो के भाव रही। इस महीने की शुरुआत में सोने की कीमत 46900 थी जो अब बढ़कर 48500 पर पहुंच गई है। कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच सोने की ओर निवेशक फिर मुड़े थे, जिसके चलते सोने की कीमतें बढ़ीं। गोल्ड अब भी अपने रिकॉर्ड हाई 52,200 से काफी सस्ता चल रहै है।
नहीं किया गया पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव
सोमवार यानी 24 मई, 2021 को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रविवार को ईंधन तेल के दाम बढ़ाए गए थे, जिसके बाद आज फिर दाम स्थिर हैं। रविवार को पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 27 पैसे मंहगा हुआ था। मई में अब तक कुल 12 दिन तेल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। पेट्रोल-डीजल रिकॉर्ड स्तर पर चल रहा है। मुंबई में तो पेट्रोल 100 के बिल्कुल करीब पहुंच गया है।
4 मई के बाद से दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। उसके पहले अप्रैल में पेट्रोल 77 पैसे सस्ता हुआ था, लेकिन विधानसभा चुनावों के बाद से दाम बढ़ने लगे। उसके बाद से ही अब तक कुल 13 दिनों की वृद्धि में ही पेट्रोल 2.86 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, डीजल भी पिछले महीने 74 पैसे सस्ता हुआ था। इस महीने में हुई बढ़ोतरी के चलते 3.31 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
आज के दाम
दिल्ली में पेट्रोल का 93.21 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 84.07 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 99.49 रुपए और डीजल 91.30 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 93.27 रुपए और डीजल 86.91 रुपए, चेन्नई में पेट्रोल 94.86 रुपए लीटर और डीजल 88.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार चल रही हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.91 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है। ये कीमत देश में सबसे अधिक है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।