रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान भारत में सोने की कीमतों में उछाल, कई शहरों में कीमत 54 हजार के पार
रूस-यूक्रेन युद्ध ने निवेशकों को बुलियन की ओर धकेल दिया है, जिसके चलते गोल्ड तेज उछाल के साथ 53,000 रुपये के ऊपर चला गया है। चांदी भी 70000 पर पहुंच गई है।
मंगलवार की सुबह मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर हल्की गिरावट दर्ज हुई। गोल्ड फ्यूचर सुबह 10।20 के आसपास 53,452।00 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर चल रहा था। इसमें 65 रुपये या 0।12 फीसद की गिरावट आई थी। सोना इसके पिछले कारोबार में 53,517 पर बंद हुआ था। एवरेज प्राइस 53,488 रुपये चल रहा था। वहीं, सिल्वर इस दौरान 26 रुपये या 0।04 फीसद की मामूली गिरावट के साथ 69,943 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था। पिछली क्लोजिंग 69,969 रुपये पर था। एवरेज प्राइस 69,988 पर था।
गोल्ड रिटर्न्स (Good Returns) वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 5,389, 8 ग्राम पर 43,112, 10 ग्राम पर 53,890 और 100 ग्राम पर 5,12,900 रुपये चल रही है। अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 49,400 पर बिक रहा है।
प्रमुख शहरों में रेट
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 49,400 और 24 कैरेट सोने की कीमत 53,890 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,400 और 24 कैरेट सोना 53,890 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 49,400 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 53,890 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 50,200 और 24 कैरेट 54,760 रुपए है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं। लखनऊ में 22 कैरेट सोना 49,550 रुपये तो 24 कैरेट 54,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। जयपुर में 22 कैरेट सोना 49,550 और 24 कैरेट सोना 54,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर चल रहा है।
चांदी के रेट
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 70,000 रुपए प्रति किलो है। दिल्ली में चांदी 70,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है। जयपुर, लखनऊ, मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है। चेन्नई में चांदी की कीमत 74,600 रुपए प्रति किलो है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।