अक्षय तृतीया के दिन भी सोने की कीमत में रही गिरावट, जाने कीमत
शुक्रवार 14 मई, 2021 के देश में अक्षय तृतीया मनाई जा रही है। धातु की खरीददारी का चलन है। इसमें भी सोना ही सबसे ज्यादा खरीदा जाता है। हालांकि प्रमुख शहरों में लॉकडाउन के चलते आभूषण की दुकानें बंद हैं। अनुमान था कि अक्षय तृतीया पर सोने की मांग बढ़ने से दामों में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच पिछले कई कारोबारी सत्रों में सोने में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 229 रुपए गिरकर 47,074 रुपए रह गई थी। चांदी की कीमत में भी कमी दर्ज हुई थी और वह 717 रुपए घटकर 70,807 रुपये प्रति किलो रह गई थी।
ताजा कीमतें
गोल्ड रिटर्न्स (Good Returns) वेबसाइट पर नजर डालें तो शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4572, 8 ग्राम पर 36576, 10 ग्राम पर 45720 और 100 ग्राम पर 457200 चल रही है। अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 44,920 पर बिक रहा है।
प्रमुख शहरों में सोने की कीमत
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45900 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49900, मुंबई में 22 कैरेट सोना 44720 और 24 कैरेट सोना 45720, कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45800 वहीं 24 कैरेट सोना 49,560, चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45000 और 24 कैरेट 49090 रुपये है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं। अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 70500 रुपए प्रति किलो है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।