शादियों के लिए सोने की खरीददारी का मौका, दामों में गिरावट, सर्राफा बाजार में रौनक, जानिए प्रमुख महानगरों में दाम, उत्तराखंड की स्थिति
आपको शादी समारोह या फिर किसी को गिफ्ट देने के लिए सोना खरीदना है तो इससे बढ़िया मौका दोबारा शायद नहीं मिले। भारत में सोने के दामों में गिरावट का दौर जारी है।
आपको शादी समारोह या फिर किसी को गिफ्ट देने के लिए सोना खरीदना है तो इससे बढ़िया मौका दोबारा शायद नहीं मिले। भारत में सोने के दामों में गिरावट का दौर जारी है। ऐसे में सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ गई है। मंगलबार को भी इसकी कीमतों में गिरावट देखी गई। गुड रिटर्न के अनुसार आज (23 मार्च) को 22 कैरेट सोने के दामों में 12 रुपये प्रतिग्राम में गिरावट देखी गई है। इसके बाद ताजा दाम 43 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोमवार यह कीमत 43 हजार 920 रुपये थी। वहीं अगर 24 कैरेट कैटेगरी की बात करें तो यहां भी 120 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके बाद यह कीमत 44 हजार 800 रुपये प्रति ग्राम हो गई। जोकि कल (22 मार्च) को 44 हजार 920 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
प्रमुख महानगरों की स्थिति
प्रमुख महानगरों के दामों की बात करें तो दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 44 हजार 200 है तो 24 कैरेट के लिए 48 हजार 220 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43 हजार 800 रुपये है तो 24 कैरेट के लिए 44 हजार 800 रुपये देने होंगे। इसी तरह चेन्नई में 22 कैरेट का भाव 42 हजार 120 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 24 कैरेट के लिए 45 हजार 950 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा। इसके अलावा कोलकाता में 22 कैरेट सोने का दाम 44,540 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 24 कैरेट का भाव 47,210 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
करीब 21 फीसद हुआ सस्ता
भारतीय बाजारों में सोना अपने रिकॉर्ड दामों से करीब 21 फीसदी सस्ता हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कुछ ऐसी ही रफ्तार बनी हुई है। सोना सबसे महंगा अगस्त, 2020 में हुआ था। तब इसकी कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी। पिछले कुछ दिनों में इसके दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस दौरान सोना प्रति 10 ग्राम लगभग 11,000 रुपए से भी ज्यादा सस्ता हो चुका है।
उत्तराखंड की स्थिति
उत्तराखंड में बीते डेढ़ माह से 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ज्वेलरी बनवाने के लिए लोग 22 कैरेट सोना खरीदते हैं। इसके भाव में कमी की बात करें तो फरवरी से अब तक इसमें 3700 रुपये से ज्यादा की कमी आ चुकी है। एक फरवरी को दून में सोने (22 कैरेट) का भाव 46560 रुपये प्रति दस ग्राम था। सोमवार यानी 22 मार्च को यह भाव 42800 रुपये पर आ गया। इसी गिरावट का फायदा उठाने के लिए इन दिनों सराफा कारोबारियों की दुकान में ग्राहकों की भीड़ लग रही है। आगामी दो-तीन माह में विवाह जैसे समारोह होने वाले हैं। इसके अलावा शादी समारोह में बतौर उपहार देने के लिए भी लोग इस समय ज्वेलरी की खरीद कर रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।