बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सोने के दाम में गिरावट जारी, खरीददारी का सही मौका
भारत में सोने के दामों में गिरावट जारी है। इसे बढ़ते कोरोना के मामलों के रूप में भी देखा जा रहा है। बुधवार की ट्रेडिंग के बाद गोल्ड फ्यूचर यानी सोने की वायदा कीमतों में तेजी दर्ज की गई। वहीं, वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में भी बुधवार को सोना 149 रुपये टूटकर 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
गोल्ड रिटर्नस वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 44,060 और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,060 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,020 और 24 कैरेट सोना 45,020 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,270 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 46,870 रुपए हैं। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 42,300 और 24 कैरेट 46,140 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं।
वहीं, अगर चांदी की बात करें तो दिल्ली में चांदी 65,300 रुपए प्रति किलो बिक रही है। मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है। चेन्नई में चांदी 69,700 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है।
उधर, मजबूत हाजिर मांग के कारण गोल्ड फ्यूचर उछल गया है। बुधवार को सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोना 139 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,785 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 139 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,785 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 7,741 लॉट के लिये कारोबार किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
अभी भी दाम ऊचे हैं, वैसे सोने से अब लगाव हट रहा है.