सोने ने तोड़े आज तक के सारे रिकार्ड, कीमत जानकर हो जाओगे हैरान
त्योहार के बाद गोल्ड के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। साथ ही सुनहरी मेटल सोने की चमक ने नया रिकॉर्ड बना लिया है और एमसीएक्स पर सोने के दाम ऑलटाइम हाई पर आ गए हैं। वायदा बाजार में सोना दो हफ्तों में रिकॉर्ड तोड़ महंगा हुआ है। पहली बार ऐसा हुआ है कि वायदा बाजार में गोल्ड के दाम 62 हजार रुपए के पार हो गए हैं। सोना आज 62883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंचा है, जो इसका अभी तक का उच्चतम स्तर है, फ्यूचर मार्केट में कल सोना 62722 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था। गौरतलब हो कि दो हफ्तों पहले गोल्ड 61,914 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विदेशी बाजार में सोने के दाम
सोने ने विदेशों में भी तूफान मचा रखा है। विदेशी बाजारों की बात करें तो गोल्ड के दाम में तूफानी तेजी दर्ज की जा रही है। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार पर अगर नजर डालें तो गोल्ड वायदा की कीमत में डेढ़ फीसदी यानी 30 डॉलर प्रति ओंस की तेजी आई। दाम 2,063 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गए हैं। वहीं गोल्ड स्पॉट के दाम 1.41 फीसदी यानी 28.48 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,042.61 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गए। यूरोपीय बाजार में गोल्ड की कीमत 18.12 यूरो प्रति ओंस का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दाम 1,856.80 यूरो प्रति ओंस हो गया हैं। ब्रिटेन में गोल्ड 13.31 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,608.14 पाउंड प्रति ओंस बिक रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चांदी की कीमत बढ़ी
इसके साथ ही चांदी की चमक भी कुछ ज्यादा ही मार्केट में दिखी है। चांदी के दाम की बात करें तो सेम टाइम पर 559 रुपए की तेजी के साथ 75,365 रुपए रही। कल कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 75,436 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन के हाई पर भी पहुंच गई। कल चांदी 74806 रुपए के साथ ओपन हुई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विदेशी बाजारों में चांदी के दाम
न्यूयॉर्क के वायदा बाजार में कॉमेक्स में सिल्वर फ्यूचर की कीमत में 1.33 फीसदी की तेजी आई। जिसके बाद दाम 25.37 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए। सिल्वर स्पॉट के दाम 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 24.95 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार किया जा रहा है। यूरोप में चांदी 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 22.69 यूरो प्रति ओंस पर पहुच गया है। ब्रिटेन के बाजार में चांदी के दाम 0.71 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 19.65 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।