पर्यटन मंत्री से मिला जीएमवीएन मैनेजर एशोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, आय बढ़ाने के दिए सुझाव, एकीकरण पर जोर
मैनेजर एसोसिएशन गढवाल मंडल विकास निगम के एक प्रतिनिधिमंडल ने निगम की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने निगम की आय बढ़ाने के लिए पर्यटन मंत्री को सुझाव भी दिए।
देहरादून में सतपाल महाराज के कैंप कार्यालय सुभाष रोड़ पर हुई इस मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ बेंजवाल ने कहा कि आज निगम की आर्थिक हालत बहुत खस्ताहाल है। इस स्थिति से उभरने के लिए एफएल 2 एवं खनन व्यावसाय निगम को दिया जाना उचित होगा। उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम और कुमाऊँ मंडल विकास निगम के एकीकरण पर जोर दिया। कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में इन दोनों निगमों को लाया जा सकता है। इस पर पर्यटन मंत्री ने पहले दोनों निगमों के एकीकरण पर एक राय बनाने की बात कही।
उन्होने कहा कि यह पहले चरण की कार्यवाही है। इस पर निगम कार्मिकों को एक मत होना चाहिए। एसोसिएशन ने दैनिक समेकित एवं संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, वर्षों से धूल फांक रही पदोन्नति की पत्रावली पर कार्यवाही की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव सुशील पंवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदीप सिंह, उपाध्यक्ष ताजबर सिंह झिक्ंवाण, जिला संयोजक जनपद देहरादून प्रेम कंडारी भी शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।