पुलिस को किया फोन-मैने हत्या कर दी, दौड़ी पुलिस और फिर हुआ ऐसा
आज सुबह ऋषिकेश स्थित पुलिस कंट्रोल रूप में एक फोन आया तो सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने फोन की लोकेशन जांची तो पता चला कि उक्त फोन रानीपोखरी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से आया है। इस पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पता चला कि मामला तो दूसरा है। ये मामला हत्या का नहीं, बल्कि शराब के नशे का है। पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बजे ऋषिकेश कंट्रोल रूप में फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उसने किसी की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही रानीपोखरी पुलिस कॉलर में आई लोकेशन की तरफ गई। लोकेशन कुड़ीयाल गांव थानो की थी। वहां जाकर पता चला कि सूचना देने वाला आशीष थापा पुत्र लाल सिंह है। वह मूल रूप से नेपाल निवासी है, जो वर्तमान में कुड़ीयाल गांव थानो में रह रहा है।
पुलिस के मुताबिक मौके पर जब युवक को पकड़ा तो वह अत्यधिक शराब के नशे में था। उसने पुलिस को परेशान करने की नियत से झूठी सूचना दी। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।