ग्राफिक एरा की छात्राओं ने लगाई ऊंची छलांग, वर्ष 22 व 23 के बैच की छात्राओं को 48.50 लाख रुपये के ऑफर
फोटोः वंशिका
इन दोनों छात्राओं को एडोबी ने पहले एक लाख रूपये प्रतिमाह के स्टाइपेंड पर इंटर्नशिप के लिए चुना था। इंटर्नशिप के दौरान इनके शानदार कार्य और तकनीकों की उच्च स्तरीय जानकारी के कारण इंटर्नशिप के बाद कम्पनी ने इन दोनों को 48.50 लाख रुपये वार्षिक का प्री.प्लेसमेंट ऑफर दिया है। इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद वंशिका और अदिति इस शानदार पैकेज पर एडोबी ज्वाइन कर सकती है।
फोटोः अदिति मित्तल
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि दुनिया की सबसे नई टेक्नोलॉजी से लैब्स को जोड़ने और विश्व स्तरीय फैकल्टी के कारण ग्राफिक एरा के छात्र.छात्राएं उद्योग जगत की आवश्यकताओं से जुड़ रहे हैं। यही वजह है कि लॉकडाउन के बुरे दौर में भी बेहतरीन पैकेज पर ग्राफिक एरा से प्लेसमेंट होते रहे हैं। अब अगले वर्षों में पासआउट होने वालों को भी ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।