दोस्त का जन्मदिन मनाने चंडीगढ़ से देहरादून पहुंची युवती, टैक्सी चालक ने किया दुष्कर्म, सामान लूटा, रात भर छिपी रही जंगल में
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देवभूमि को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दोस्त का जन्मदिन मनाने चंडीगढ़ से दून पहुंची युवती एक वहशी टैक्सी चालक के चंगुल में फंस गई। टैक्सी चालक ने उससे दुष्कर्म किया। साथ ही उसे जंगल में छोड़कर उसका बैग लूटकर फरार हो गया। रात भर युवती जंगल में छिपी रही। किसी तरह युवती आईएसबीटी पहुंची और दोस्त को बुलाकर सारी बात बतई। इसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक को शिकायत के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात्रि में युवती ने थाना क्लेमेंटाउन में आकर लिखित तहरीर दी कि वह 30 अप्रैल को अपने दोस्त का बर्थडे मनाने अपने घर चंडीगढ़ से देहरादून आई थी। तीन मई की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे उसके दोस्त ने उसे शिमला बाईपास पर छोड़ा। जहां से उसने एक कार चालक से लिफ्ट ली। उसने बताया कि वो आईएसबीटी जा रहा है और उसे भी आईएसबीटी छोड़ देगा। इस पर वह कार चालक की बातों में आकर कार में बैठ गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोप है कि जैसे ही वे आईएसबीटी पहुंचे तो उसने कार चालक से गाड़ी रोकने को कहा। इस पर उसने धमकाते हुए चुपचाप बैठने को कहा। उसने कार के शीशे बंद करते हुए दरवाजे लॉक कर दिये। उसके बाद वह उसे जबरदस्ती आशारोडी से आगे जंगल में ले गया। जहां उसने कार में भी उससे जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही उसका बैग जिसमें पैसे व अन्य सामान था, लूट लिया। साथ ही धमकी देते हुए वहीं जंगल में छोडकर भाग गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रात भर जंगल में छिपी रही युवती
युवती के मुताबिक, घटना से मैं काफी डर गयी थी तथा डर के कारण वह रात भर वहीं जंगल में ही छिपी रही। सुबह होने पर वह किसी तरह आईएसबीटी तक पहुंची और अपने दोस्त को सारी घटना बताई। लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंटाउन पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तत्काल थाना क्लेमेंटाउन व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने सड़कों पर लगे 150 सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया। आज शुक्रवार को आरोपी मनीष कुमार को उसके गांव खुशहालीपुर बिहारीगढ से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर महिला से लूटा गया बैग व कपडे बरामद किये गये। अभियुक्त टैक्सी चालक है, जो देहरादून से सहारनपुर व अन्य रूटों पर टैक्सी चलाता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।