इंटरनेट मीडिया के जरिये दोस्ती, फिर किया दुष्कर्म, कहीं और तय कर दी अपनी शादी
पहले इंटरनेट मीडिया के जरिये दोस्ती हुई। फिर शादी के नाम पर छात्रा से दुष्कर्म किया। शादी की बात आई तो खुद की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी। ऐसे में युवती शिकायत लेकर थाने पहुंच गई।

पहले इंटरनेट मीडिया के जरिये दोस्ती हुई। फिर शादी के नाम पर छात्रा से दुष्कर्म किया। शादी की बात आई तो खुद की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी। ऐसे में युवती शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला नैनीताल जिले में हल्द्वानी के थाना काठगोदाम का है। मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी 25 साल की युवती काठगोदाम क्षेत्र में रहकर कोचिंग करती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान युवती का संपर्क इंटरनेट मीडिया के जरिए सहारनपुर निवासी अंकुश सहगल से हुआ। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक दूसरे से मिलने लगे।
युवती का आरोप है कि बीते दो साल के दौरान युवक और युवती हल्द्वानी व काठगोदाम स्थित विभिन्न होटलों में मिलते रहे और आपस में शारीरिक संबंध भी बनाए। अब उसका प्रेमी विवाह करने से मुकर रहा है और उसकी शादी कहीं और तय हो गई है। ऐसे में प्रेमिका की तहरीर पर युवक के खिलाफ काठगोदाम थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।