उत्तरकाशी के पत्रकार एवं यूट्यूबर राजीव प्रताप सिंह की मौत की सीबीआई से कराएं जांचः सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने उत्तरकाशी जिले के पत्रकार व यू ट्यूबर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पत्रकार के परिजनों को उनकी हत्या की आशंका है। ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि दिवंगत पत्रकार की मौत के असली कारणों की जांच उनके परिजनों की इच्छा अनुसार सीबीआई से करवाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप सिंह एक जुझारु व खोजी पत्रकार थे। वह निरंतर सिस्टम की खामियों को उजागर करते रहते थे। उनकी पत्नी ने कहा कि राजीव कुछ दिनों से इस बात से बेहद परेशान व तनाव में थे कि उनको कुछ लोग धमकियां दे रहे हैं। उन्हें अपनी रिपोर्ट को डिलीट करने और उनके खिलाफ रिपोर्टिंग ना करने की धमकी मिल रही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि विशेष तौर पर सरकारी अस्पतालों में ध्वस्त पड़ी स्वास्थ्य सेवाओं, डाक्टरों व स्टाफ की लापरवाही, मरीजों की परेशानियों को राजीव निडरता व प्रमुखता से उजागर किया था। यह खतरनाक चलन मोदी युग में शुरू हुआ है कि सरकार, प्रशासन की नीतियों, जन विरोधी कार्यों, भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखने पर धमकी दी जाती है। शायद उत्तराखंड में यही हश्र राजीव का भी हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस राजीव की मौत की सीबीआई जांच की मांग करती है। साथ ही पार्टी राज्य की सरकार व पुलिस को आगाह करना चाहती है कि इस मामले की सच्चाई अगर जनता के सामने लाने में कोई लापरवाही को गई तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।