देहरादून में घर बैठे कराएं कोरोना टेस्ट, चुकानी होगी इतनी कीमत, अभी दो दिन तक नहीं आएगा नंबर
यदि आप देहरादून के शहरी क्षेत्र में रहते हैं को आप घर बैठे ही आपको कोरोना टेस्ट करा सकते हैं। इसके लिए आपको लैब में नंबर घुमाना पड़ेगा। देहरादून शहर में तीन लैब ने ऐसी सुविधा शुरू की है। लैब कर्मी घर पहुंचकर आपके सैंपल लेगा। आपको सिर्फ सैंपल लेने वाले व्यक्ति से फोन पर संपर्क करना होगा। ये अलग बात है कि पहले फोन नहीं मिलेगा। यदि मिला भी तो उठाने वाला यही करेगा कि उसके पास फिलहाल दो दिन तक वक्त नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग ने देहरादून शहर में एसआरएल लैब, डॉ. लाल पैथ लैब, बौंठियाल पैथ लैब को घर घर से कोरोना सैंपल लेने की अनुमति दी है। इनमे एसआरएल लैब के चार व्यक्तियों के, डॉ. लाल पैथ लैब के तीन, बौंठियाल पैथ लैब के दो कर्मियों के नंबर जारी किए हैं। कुल मिलाकर ये नौ नंबर हैं।
दो दिन तक नहीं है वक्त
लोकसाक्ष्य ने गुरुवार की सुबह जब इन नंबरों पर फोन मिलाए तो सिर्फ दो ही नंबर पर बात हो सकी। अन्य किसी नंबर से फोन तक नहीं उठाया गया। या फिर कई नंबर घंटों तक बिजी रहे। जिन दो लैब के एक-एक कर्मी के नंबर मिले, उन्होंने भी गुरुवार के दिन सैंपल लेने से साफ मना कर दिया। पहले घर पूछा और कहा कि दो दिन बाद ही आपका नंबर आएगा।
फीस भी अलग अलग
अब बात करते हैं घर से सैंपल लेने की फीस। इसे पांच सौ रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, एसआरएल लैब के दिए गए नंबर पर फिरोज नाम के व्यक्ति से बात की गई तो उन्होंने पहले घर पूछा। फिर उन्होंने बताया कि पांच सौ रुपये और तीन सौ अलग से, कुल मिलाकर आठ सौ रुपये लगेंगे। वहीं, डॉ. लाल पैथ के शाकिब ने भी दो दिन तक समय न होने की बात कही। साथ ही उन्होने बताया कि एक व्यक्ति का सैंपल लेने की फीस पांच सौ रुपये है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।