गढ़वाली फिल्म मेरी प्यारी बोई का रिलॉन्च 11 अप्रैल को देहरादून सिल्वर सिटी में, शुभारंभ में रहेगी फिल्म की पूरी कास्ट

गढ़वाली की पहली डिजिटल फीचर फिल्म मेरी प्यारी बोई का आगामी 11 अप्रैल को देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में रिलॉन्च होगा। फिल्म के निर्देशक मुकेश धस्माना ने राजपुर रोड स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत में उक्त घोषणा की है। उन्होंने कहा कि शुभारंभ के दिन फिल्म की पूरी कास्ट भी मौजूद रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में जब मेरी प्यारी बोई का फिल्मांकन किया गया था, उस वक्त उत्तराखंड में कोई डिजिटल सिनेमा हाल नहीं था। उस वक्त कृष्णा पैलेस सिनेमा हाल में डिजिटल प्रोजेक्टर लगाकर इस फिल्म को दिखाया गया था, किंतु राज्य के अन्य शहरों में इस फिल्म का फिल्मांकन नहीं हो पाया। इसलिए अब एक बार पुनः इस फिल्म में मामूली संशोधन कर इसे आगामी ग्यारह अप्रैल को रिलॉन्च किया जाएगा। फिर पूरे राज्य के सभी शहरों में इसके प्रदर्शन की योजना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुकेश धस्माना ने बताया कि मेरी प्यारी बोई पहाड़ की महिला के जीवन उसकी पीड़ा संघर्ष पर केंद्रित है और फिल्म में पहाड़ की सबसे बड़ी समस्या पलायन पर एक संदेश देने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी जिस थीम पर केंद्रित है, वो आज से दशकों पहले जितनी सार्थक थे, आज भी उतनी ही सार्थक है। उत्तरप्रदेश के जमाने का पहाड़ का हिस्सा, जिसे हम तब उत्तरप्रदेश का पर्वतीय अंचल कहते थे और आज आज पृथक राज्य बनने के बाद जो उत्तराखंड राज्य है, उसकी पलायन, बेरोजगारी और महिला की पीड़ा और कष्ट ये समस्याएं वहीं की वहीं हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुकेश धस्माना ने कहा कि उनको उम्मीद है कि फिल्म लोगों को पसंद आएगी और वे भविष्य में इस प्रकार की और फिल्में भी बनाएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 11 अप्रैल को फिल्म की रिलॉन्चिंग के समय फिल्म की मुख्य अभिनेत्री निवेदिता बौंठियाल, धीरज रावत, संतोष खेतवाल आदि भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर श्री मुकेश धस्माना के छोटे भाई और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मनीष यादव, फिल्म के प्रमुख कलाकार धीरज रावत, मिहिर दोषी भी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।