Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 16, 2024

पूजा पंडालों में विराजे गए गणपति, पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने किया कार्यक्रमों में की शिरकत

गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा पंडालों में पूजा अर्चना के साथ गणपति स्थापित किए गए। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी कई स्थानों पर ऐसे कार्यक्रमों की धूम रही।

गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा पंडालों में पूजा अर्चना के साथ गणपति स्थापित किए गए। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी कई स्थानों पर ऐसे कार्यक्रमों की धूम रही। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी अलग अलग कार्यक्रमों में शिरकत की। पश्चिम पटेलनगर में में आयोजित समारोह में सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भगवान गणेश हमारी सनातन परंपरा में प्रथम पूज्य देव हैं, जिनके पूजन के बिना कोई भी शुभकार्य का शुभारंभ हो ही नहीं सकता। इसलिए आज ऐसे देव की मूर्ती स्थापना का व गणेश चतुर्थी का सबसे ज्यादा महत्व है।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे धस्माना ने समस्त देहरादून उत्तराखंड देश व दुनिया के सनातनी हिंदुओं को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि कोविड काल में जब दूसरी लहर की घातकता कम हुई है और तीसरी लहर की दहशत सारी मानव जाति के दिल दिमाग में है, हम सबको गणपति उत्सव की औपचारिकता को समझदारी के साथ निभाना चाहिए। ताकि यह कर्मकांड भी सम्पन्न हो जाय और लोग सुरक्षित भी रहें।
इस अवसर पर पश्चिम पटेलनगर गुरु रोड से गणेश उत्सव ग्राउंड तक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। साथ ही गुरु रोड में जया गुलानी के आवास पर भी गणपति की स्थापना धूमधाम से की गई। इसमें धस्माना ने परिवार सहित पूजा अर्चना के बाद गणपति जी की प्रतिमा स्थापित की गई।

कार्यक्रम में तजेंद्र हरजाई, चंद्रमोहन आनंद, योगेश आनंद, पिया थापा, कमलेश रमन, पार्षद कोमल वोहरा, संगीता गुप्ता पार्षद, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, अनुराग गुप्ता, मंजू त्रिपाठी, उषा उनियाल, सुधिला बेलवाल, कंवलजीत, सरदार राजेंद्र सिंह लोंगिया, कुलदीप जखमोला, डॉक्टर दीपक बिष्ट आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हरीश रावत बोले-भगवान गणेश सब का कल्याण करेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने गांधी रोड़ स्थित पंचायती मन्दिर में पहुंचकर श्री गणेश महोत्सव में भाग लिया और कहा कि विघ्नर्हता भगवान श्री गणेश सबका कल्याण करेंगे। उन्होने कहा कि राज्य के सामने जो चुनौतिया है, जो प्रकृति का प्रकोप है, कोविड़ का प्रकोप है उससे हम सबकी रक्षा एक दंत करेंगे। आज हमने उनके चरणों में नमन कर प्रभु का आर्शीवाद मांगा है हम पर उनकी कृपा बनी रहेगी। उन्होने पंडित शशि बल्लभ से आर्शीवाद भी ग्रहण किया।

कार्यक्रम की आयोजनकर्ता व श्रीगणेश महोत्सव का आयोजन आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा की ओर से किया गया था। पंड़ित शशि बल्लभ शास्त्री ने भजन व श्री गणेश भगवान की महिमा का वर्णन अपनी मधुरवाणी से कर पूजा अर्चना व हवन सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में अपना परिवार से पुरुषोत्तम भटट, मीना बिष्ट, रेखा ढिंगरा, महिपाल रावत, बलभद्र नेगी, गोवर्धन शर्मा, डॉ. एसके गोविन्द, सुनील बांगा, जयकृत कण्ड़वाल, गायत्री चौहान, सुशीला, अंजना, शशि बाला, सोमलता, अनुराधा तिवारी, साधना तिवचारी, अनिल, संदीप उनियाल, संजय श्रीवास्तव, विक्रांत चौरसिया, अंकुर मल्होत्रा, अनिल ठाकुर, गौरव त्रिपाठी, विनित नागपाल, अमीचन्द सोनकर आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page