पर्यटकों के लिए बंद किया गया गंगोत्री नेशनल पार्क, अब अगले साल कर सकेंगे मनोरम दृश्यों का दीदार
उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। अब आगामी छह माह तक यहां पर्यटकों की आवाजाही बंद रहेगी। अगले साल अप्रैल माह के पहले सप्ताह में इस पार्क के गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। इन दिनों गंगोत्री और उसे आगे का क्षेत्र बर्फ के आगोश में ढकता जा रहा है। ऊंचाई वाले इलाकों से वन्यजीव भी नीचे की तरफ पलायन करने लगते हैं। वहीं, अभी गंगोत्री में मंदिर समिति का स्टाफ, वन कर्मी और पुलिस बल मौजूद है।

गंगोत्री नेशनल पार्क के लिए वन विभाग की अनुमति लेनी आवश्यक होती है। इसके लिए उत्तरकाशी, गंगोत्री मंदिर के साथ ही गंगोत्री से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित कनक गुफा नामक स्थान पर बनाई गई चेक पोस्ट में परमिट बनाने की व्यवस्था रहती है। पार्क को आज से पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद करने के बाद चेकपोस्ट के गेट पर भी ताला लगा दिया गया है। अब अगले साल पर्यटक तय नियमों के आधार पर परमिशन लेकर गोमुख, तपोवन, नंदनवन, सुंदरवन आदि स्थलों का दर्शन कर पाएंगे। अब केवल इस क्षेत्र में वन विभाग के ही कर्मचारी पार्क की देखरेख मे रह पाएंगे।
गंगोत्री से सत्येंद्र सेमवाल की रिपोर्ट।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।