गंगोत्री विधानसभाः कांग्रेस से सजवाण और आप से कर्नल कोठियाल मैदान में, भाजपा में टिकटों की माथापच्ची

सजवाण ने किया बाड़ागड्डी क्षेत्र भ्रमण
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज बाड़ागड्डी क्षेत्र के कुरोली, बोंगाड़ी, शेरपुर, कंकराड़ी, मुस्टिकसौड़, मस्ताड़ी, मंगलपुर और भेलूड़ा गांव में जनसंर्पक कर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। भ्रमण की शुरुआत उन्होंने क्षेत्र के भूमियाल श्री हरिमहाराज व मां खंडद्वारी की पूजा करके की। उन्होंने क्षेत्रवासियों को बताया कि पूर्व सरकार में विधायक रहते उन्होंने इस क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किये है। पिछले कार्यकाल में मुस्टिकसौड़ में श्री हरिमहाराज जी के मेले को भव्य रूप देने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत से प्रतिभाग कराकर इसे नई पहचान देने का भरसक प्रयास किया। साथ ही आरोप लगाया कि बीते पांच वर्षों से भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने इस मेले की कोई सुध तक नही ली। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक ने महंगाई, बेरोजगारी और अन्य स्थानीय मुद्दों पर विफल भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सैनिक प्रकोष्ट के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह गुसाईं, महिला कांग्रेस की उत्तरकाशी अध्यक्ष मीना नौटियाल, पालिका सभाषद बुद्धि सिंह राणा, अजीत गुसाईं, पूर्व प्रधान यशवंत पंवार, प्रधान रंजीता, वीरेंद्र गुसाईं, विनोद गुसाईं, अवतार गुसाईं, नवीन गुसाईं व अन्य मौजूद रहे।
युवाओं ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
मंगल यूथ फाउंडेशन के इंस्टेक्टर पूर्व सैनिक जसवंत रावत जी के नेतृत्व में पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण की उपस्थिति में अर्जुन पंवार, हेमंत, सुमन, लवराज, नवीन, नितेश, प्रकाश, राजेश अग्रवाल, सचिन राणा, सौरभ भट्ट, विपिन, राजेश महर, अनुराग कंडियाल, रोशन, अंशुल राणा, गौरब, सूरज राणा, अभिराज, सूर्य, अभिषेक कलूड़ा, यशवीर पंवार ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की। इनके अलावा टकनौर क्षेत्र में रैथल से चंदर सिंह पंवार, बंद्राणी से विनोद सिंह रावत, मुखवा गांव से नमन, गौरव, जयमीत, विपिन, सुजीत, दिव्यम, बादल, बिशन, विवेक, कुलदीप, रजनेश, सुभम, धनारी क्षेत्र के ग्राम दिगथोल से सुरेश पयाल, विपिन पयाल, सुखदेव पयाल, पटुड़ी से कुलदीप सिंह, पंचाणगांव से विनोद बरमोड़ा, सुनील राणा, बाड़ागड्डी के अलेथ से पंकज सिंह महर, कंकराड़ी से सचिन गुसाईं, निराकोट से रविन्द्र गुसाईं, मोहित गुसाईं, जयवीर गुसाईं, विपिन गुसाईं, सिल्याण से रविन्द्र सेमवाल, अतर सिंह पयाल, जसपुर से नवीन भट्ट, नीरज भट्ट, स्यूणा से राममोहन भट्ट, तिलोथ से अनुज उनियाल, सुधांशु उनियाल, आदेश नौटियाल आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
युवाओं की दुर्दशा और प्रदेश की बर्बादी के लिए बीजेपी कांग्रेस जिम्मेदार
आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल आज अपने गंगोत्री विधानसभा भ्रमण के सातवे दिन भी कई गांवों में पहुंच कर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में पहुंचे। दौरे की शुरुवात मेंउन्होंने पार्टी कार्यालय उत्तरकाशी में कई युवाओं को आप की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर युवाओं ने कहा कि वो आप की नीतियों से काफी प्रभावित हुए हैं और इसी कारण उन्होंने आज आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
इसके बाद कर्नल कोठियाल ने रोजमर्रा की तरह आज भी कई गांवों में डोर टू डोर प्रचार किया। आज उन्होंने दूरस्थ गॉव सेखु,गजोली,गणेशपुर आदि जगहों पर डोर टू डोर जन संपर्क किया गया। ग्रामीणों ने कर्नल कोठियाल को अपने बीच पाकर उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान मातृशक्ति,युवाओं और बुजुर्गों के साथ कर्नल कोठियाल ने अपना वक्त बिताते हुए उन्हें आप पार्टी के विजन के बारे में बताया। लोगों ने आप की विजन जाना और इसके बाद उन्होंने कर्नल कोठियाल को आप की जीत का विश्वास दिलाया।
इस मौके पर कर्नल कोठयाल ने बताया कि आज जनता कांग्रस बीजेपी से तंग आ चुकी है। दोनों ही पार्टियों ने बारी बारी से प्रदेश को लूटने का काम किया है, लेकिन अब प्रदेश को लुटने नहीं दिया जाएगा। आज प्रदेश में स्वास्थय सेवाएं, शिक्षा व्यवस्था, रोजगार,पलायन जैसी गंभीर समस्याएं हैं। यहां के युवाओं को आज भी अपना घर बार छोडकर अन्य राज्यों और शहरों में रोजगार के लिए जाना पडता है, लेकिन हमारी सरकार बनते ही 6 महीनों के अंदर हम 1 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। जनता से किया हर वादा आप पार्टी सरकार बनते ही पूरा करेगी। इस बार जनता विकास और काम के नाम पर वोट देगी और 14 फरवरी को झाडू पर मोहर लगेगी। इस मौके पर कर्नल कोठियाल के साथ दिनेश सेमवाल, दीपेंद्र पंवार, दिनेश राणा, ममता आदि लोग थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।